बस्तर
तंबाकू नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन, 13 दुकानों पर कार्रवाई
08-Jun-2023 3:17 PM

जगदलपुर, 8 जून। कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत 13 दुकानों पर कार्रवाई की गई।
सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को औषधि निरीक्षक विनय ठाकुर के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा आड़ावाल में दुकानों की जांच की गई। इस दौरान 13 दुकानों में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया। इन सभी दुकानदारों के विरुद्ध 2400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नगरनार थाना के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।