बस्तर
बाल-बाल बचे पूर्व निगम आयुक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून। आज सुबह जगदलपुर के पूर्व निगम आयुक्त भानपुरी के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में कार से नियंत्रण खो दिए, जिसके बाद कार सडक़ किनारे खेत में जा पलटी। इस हादसे में पूर्व निगम आयुक्त बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी लगते ही भानपुरी पुलिस मौके पर पहुंच श्री नाग को कार से सुरक्षित निकाला।
मामले की जानकारी देते हुए निगम के पूर्व आयुक्त दिनेश नाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह वे अपनी कार को खुद ही चलाते हुए भानपुरी के आगे जाने के लिए निकले हुए थे, लेकिन सुबह करीब 10 बजे के लगभग जैसे ही वे भानपुरी के पास पहुंचे कि सडक़ किनारे खेत से निकले अचानक मवेशी को बचाने के चक्कर में वाहन को सडक़ किनारे उतार दिए।
इस घटना में कार पूरी तरह पलट गई थी। आसपास के लोगों के साथ ही भानपुरी पुलिस भी मौके पर आ पहुंची, जिसके बाद श्री नाग को सही सलामत बाहर निकाला गया।
श्री नाग ने बताया कि मां दंतेश्वरी की कृपा के साथ ही बस्तर वासियों के प्रेम की वजह से सही सलामत है। हाथ पैर में मामूली चोट लगने की बात बताई जा रही है।