बस्तर

मेकाज के सुरक्षाकर्मियों ने सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन
08-Jun-2023 6:08 PM
मेकाज के सुरक्षाकर्मियों ने सिक्योरिटी कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जून। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में कार्यरत पुराने सुरक्षाकर्मियों ने अपने नए कंपनी के खिलाफ 5 हजार रुपए लेने के मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इस मामले को लेकर उन्होंने बस्तर कलेक्टर के कार्यालय जाकर एक ज्ञापन भी सौंपा है।

सुरक्षाकर्मियों ने आरोप लगाया है कि ज्ञापन सौंपने की जानकारी लगते ही नई कंपनी के कर्मचारियों ने सभी सुरक्षाकर्मियों को बुलाते हुए खुले तौर पर धमकी देते हुए नौकरी से निकालने की बात कही है, जिसके बाद से इन सुरक्षाकर्मियों में एक डर देखने को मिल रही है।

नाम ना छापने की शर्त पर मेकाज के सुरक्षाकर्मियों ने बालाजी सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी से लेकर मैनेजर आदि पर आरोप लगाते हुए बताया कि बस्तर के ग्रामीणों को नौकरी के साथ ही वर्दी के नाम पर लगातार दबाव बनाते हुए उनसे 5 हजार रुपए लगातार मांगा जा रहा है, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को करीब 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी जिनमें महिला पुरुष दोनों कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बालाजी सिक्योरिटी कंपनी को टेंडर दे दिया गया है, जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को हर माह करीब 650 रुपए का नुकसान होगा, इन सबके अलावा कंपनी के मिश्रा व त्रिवेदी द्वारा जबरन 5 हजार रुपए की मांग की जा रही है, जिसके कारण हर सुरक्षाकर्मी इन पैसों को नही दे सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news