बस्तर

खून की कमी के चलते दंतेवाड़ा अस्पताल से किया था रेफर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जून। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में उपचार के लिए भर्ती सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने जवान के शव का पीएम करवाने के बाद गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।
मेकाज पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा में 111 बटालियन सीआरपीएफ में आरक्षक के पद में पदस्थ परवीन यादव (32 वर्ष) ग्राम पोस्ट चंदई थाना रानीकिसाय जिला आजमगढ़ यूपी को सिकलिन की बीमारी के चलते 5 जून को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां खराब स्थिति को देखते हुए उसे मेकाज भेज दिया गया, जहां 6 जून को उसे मेकाज में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान परवीन ने दम तोड़ दिया।
आरक्षक के साथ आए आरक्षकों ने जवान की मौत की खबर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद आए अधिकारियों ने डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद जवान के शव का पीएम करवाने की बात कहते हुए उसका पीएम करवाया, देर शाम को जवान के शव को अधिकारियों ने उसके गृहग्राम के लिए रवाना किया।