बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जून। ईविप्रा उपाध्यक्ष व लोकप्रिय जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि स्व अमित आर्य की स्मृति में फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित नॉक आउट कैरम प्रतियोगिता में स्व अमित आर्य को श्रद्धांजलि देकर मैच का किया शुभारंभ और आयोजन समिति के सफल आयोजन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को अग्रिम बधाई दी और कहा कि शारीरिक रूप से खेले जाने वाले अधिकांश खेल मेल मिलाप और सौहार्द पूर्ण संबंधों का प्रतीक होते हैं। वर्तमान पीढ़ी में इसका स्वरूप बदल रहा है, वे आज सामूहिक रूप से खेलने की बजाय फोन, वीडियो गेम इत्यादि में खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आज ऐसे कई खेल हैं जिनका आनंद सामूहिक रूप से खेले जाने में ही आता है।
कैरम भी ऐसे ही खेलों में से एक है। कैरम के खेल से कितने ही लोगों की बचपन की यादें जुड़ी होती हैं। छुट्टियों के दिनों में परिवार के साथ कैरम खेलने का आनंद ही कुछ और होता है। यह प्राचीन खेल अपनी सुगम्यता के कारण न सिर्फ अस्तित्व में बना हुआ है बल्कि विश्व स्तर पर फैल चुका है। यह महिलाओं और बच्चों तक सीमित नहीं है बल्कि इसे प्रतिस्पर्धी स्तर पर खेला जाता है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य, महामंत्री अनवर खान, जनपद उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, पार्षद सुनीता सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह, सत्यम चौधरी, आयोजन समिति के एम वेंकट राव, दिनेश सिंह, अख्तर नगरिया, अंजन सेल उपस्थित थे।