बस्तर

मंत्री कवासी लखमा ने नहीं कही अश्लील बात
10-Jun-2023 3:51 PM
मंत्री कवासी लखमा ने नहीं  कही अश्लील बात

 कांग्रेस नेताओं ने जारी बयान में कहा भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 जून। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के बयान का गलत अर्थ निकाल कर भाजपा के लोग अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जबकि लखमा जी ने बस्तर की आम बोल चाल में बोली जाने वाली बात कही है। भाजपा के कद्दावर नेता रहे बलीराम कश्यप हमेशा इस बात को कहते रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा नगर निगम में एमआईसी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, पार्षद कमलेश पाठक और ओंकार सिंह जसवाल ने जारी संयुक्त बयान में यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि गोठान के खिलाफ भाजपाईयों ने जो अभियान चला रखा है उसमें वे सच्चाई की जगह कमी खामी दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री लखमा  ने अपने बयान में कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है और भाजपा के दिल्ली के लोग हेलीकाफ्टर में घुम रहे हैं। मई महीने में दोपहर 12 बजे गोठान में गाय ढुंढने जा रहे हैं। यह बात कहते हुए उन्होंने बस्तर की लोक बोली में कही जाने वाली मजाकिया लोकोक्ति कह दी जो यहां के लिए सामान्य बात है। इसी बात को सार्वजनिक मंचों पर और पार्टी की बैठकों में बलीराम कश्यप हमेशा कहते रहे। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को लखमा का पुतला दहन करने से पहले अपने दिवंगत नेता आदरणीय बलीराम कश्यप के पिछले राजनीतिक जीवन को समझ लेना चाहिए जो बेबाक बोलते थे।

श्री लखमा  ने जो लोकोक्ति कही है वह श्री  बलीराम  का तकिया कलाम था यानि इसे वे एक नहीं अनेक बार कह चुके हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए आरोप लगाना और कांग्रेस नेताओं की छवि को धुमिल करना ही उनका एकमात्र काम रह गया है। लखमा ने जो बात कही है उसमें कहीं भी अश्लीलता या गाली जैसी बात नहीं है। क्योंकि यह बस्तर के आदिवासियों की आम बोल चाल के शब्द है ।


अन्य पोस्ट