बेमेतरा

एसपी कार्यालय के सामने ग्राहकों को शराब पिलाते ढाबा संचालक गिरफ्तार, ढाबा सील ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
10-Jun-2023 4:55 PM
एसपी कार्यालय के सामने ग्राहकों को शराब पिलाते ढाबा संचालक गिरफ्तार, ढाबा सील ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जून।  शराब की अवैध बिक्री समेत ग्राहकों को शराब पिलाने के मामले में बेमेतरा एसडीएम के आदेश पर रायपुर मार्ग स्थित बाबी दा ढाबा को सील करने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि यह ढाबा पुलिस अधीक्षक व आबकारी विभाग कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर है। दोनों विभाग व ढाबा आमने-सामने है।

ऐसी स्थिति में जिले में शराब की अवैध बिक्री का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह फूड एंड सेफ्टी की जांच के लिए ढाबा पहुंची थी। जांच के दौरान एसडीएम व उनकी टीम में शामिल अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब ढाबा के हर कमरे में ग्राहक शराब पीते मिले। जबकि यह ढाबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने है।

जिला आबकारी विभाग व पुलिस महकमा शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम रहा है। बीते दिनों जिला आबकारी विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित ढाबा संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन कड़ी कार्रवाई के अभाव में ढाबा संचालक फिर से शराब की बिक्री में लिप्त पाया गया।

ढाबा और होटलों में लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही है। उल्लेखनीय है कि विभाग की निष्क्रियता का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है । शराब की अवैध बिक्री कर रहे होटल और ढाबा संचालकों पर राजनैतिक संरक्षण होने के कारण विभाग कार्रवाई से कतरा रहा है। सहजता से नशे की सामग्री उपलब्ध होने के कारण, युवा नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। अधिक मुनाफा के फेर में नशे के कारोबारी, लोगों को महंगे दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं। शहर के लगभग सभी ढाबो में शराब की अवैध बिक्री हो रही है।

सख्त हिदायत के बावजूद, ढाबा संचालक कर रहे मनमानी

आबकारी निरीक्षक प्रकाश देशमुख के अनुसार विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। करीब 5 माह पूर्व जिला मुख्यालय व आसपास संचालित सभी ढाबा संचालकों की बैठक लेकर शराब नहीं पिलाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई थी । इस संबंध में सभी ढाबा संचालकों से लिखित में लिया गया था। इसमें पुराना बस स्टैंड, कवर्धा मार्ग व रायपुर मार्ग के ढाबा संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के मामला दर्ज किए गए थे। उन्हें शराब नहीं पिलाने की सख्त हिदायत दी गई।

जिन विभागों पर जिम्मेदारी, उन्हीं के सामने बिक रही शराब

आबकारी विभाग व पुलिस महकमा पर इन विभागों पर शराब की अवैध बिक्री समेत नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है, लेकिन बेमेतरा एसडीएम की कार्रवाई ने इन विभागों के कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। वर्तमान में बेमेतरा एसडीएम के द्वारा शराब के अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है जबकि यह कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है जबकि यह कार्रवाई पुलिस विभाग के द्वारा की जानी थी।

आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई

ढाबा संचालक के कृत्य से नाराज बेमेतरा एसडीएम ने उसे कड़ी फटकार लगाई। स्कूटी की डिक्की में रखे 10 नग गोवा, 5 नग प्लेन का कुल 15 पौवा ज़ब्त कर संचालक गुरप्रीत खनूजा पर वैधानिक कार्रवाई के लिए आबकारी निरीक्षक को सुपुर्द किया गया। इसके बाद ढाबा को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है। इस कार्रवाई में तसीलदार बेमेतरा परमानन्द बंजारे, नायब तसीलदार नीलम पिस्दा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, पटवारी विजेंद्र वर्मा, फागू साहू, कुंदन सिंह राजपूत, फूड सेफ्टी अधिकारी कुर्रे उपस्थित रहे।

राजनैतिक संरक्षण , विभाग कार्रवाई से कतरा रहा

ढाबा और होटलों में लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही है। विभाग की निष्क्रियता का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शराब की अवैध बिक्री कर रहे होटलों ढाबा संचालकों पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण विभाग कार्रवाई से कतरा रहा है। सहजता से नशे की सामग्री उपलब्ध होने के कारण , युवा नशे के चुंगल में फंसते जा रहे हैं। जबकि अधिक मुनाफा के फेर में नशे के कारोबारी लोगों को महंगे दामों पर शराब की बिक्री कर रहे हैं। शहर के लगभग सभी ढाबों में शराब की अवैध बिक्री हो रही है।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है , संबंधित थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news