महासमुन्द

मनुष्य के कर्म अच्छे हैं तो उसके जीवन में बुरा कभी नहीं होगा-अंकित
10-Jun-2023 6:27 PM
मनुष्य के कर्म अच्छे हैं तो उसके जीवन में बुरा कभी नहीं होगा-अंकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 10 जून। पर्यटन मंडल सदस्य आंकित बागबाहरा विगत 9 दिनों से चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर दाइजबाँधा तीनोंपारा साल्हेभांटा में उपस्थित हो,भागवत कथा की बहती हुई भक्ति धारा में डुबकी लगाई भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना भी की।

     गरियाबंद से पहुंचे भगवताचार्य परमानंद युगपुरोहित ने अंकित बागबाहरा का मंच में सम्मान किया,अपने उद्बोधन में अंकित बागबाहरा ने श्री कृष्ण को प्रणाम करते हुए कहा कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन कर्म किये जाओ और फल की चिंता मत करो यदि मनुष्य के कर्म अच्छे है तो उसके जीवन मे बुरा कभी नही होगा और इसी श्रीमद भागवत गीता के सिद्धांत पर चल रहा हूँ और कर्म किये जा रहा हूँ।

मंच से उन्होंने सीएम भूपेश बघेल द्वारा धर्म के प्रचार प्रसार में उठाये गए बीड़ा के बारे में भी बताया कि कैसे राम वन पथ को स्वरूप दिया जा रहा है। कौशल्या माता मंदिर को पुनर्जीवित किया जा रहा है। रामायण प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जा रहा है। गाय माता की सच्ची सेवा की जा रही है और ये सिर्फ भूपेश बघेल जी के कांग्रेस राज में ही संभव है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा के साथ हेमलाल साहू,भुलाऊराम साहू, युवक राम साहू, सूरज ठाकुर, कमलेश साहू, नाथूराम साहू, धर्मेंद्र साहू, पुनीत राम साहू, नंद साहू, छन्नू यादव, विमल साहू, तारेंद्र ठाकुर, हेमंत देवांगन, बिसाहू यादव, घनाराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news