कवर्धा

कछुए से रुपये की बारिश कराने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला समेत 4 बंदी
17-Jun-2023 3:14 PM
कछुए से रुपये की बारिश कराने के नाम  पर लाखों की ठगी, महिला समेत 4 बंदी

   एक लाख को 10 गुना करने का दिया था झांसा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कवर्धा, 17 जून।
चमत्कारी कछुए से रुपये की बारिश कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाली एक महिला सहित 4 आरोपियों को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपी शातिर तरीके से भोले-भाले लोगों को लालच देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने एक लाख को 10 गुना करने का झांसा देकर पंडरिया के 7 लोगों से साढ़े 9 लाख रुपये की ठगी की है।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी ऋ षभ जैन और अन्य साथियों ने रिपोर्ट दजऱ् कराई कि पवन कुम्भकार, राजकुमार बघेल, रेशम बघेल, आमिर खान से मेरी जान पहचान है। जिन्होंने मुझे बताया कि राजनांदगांव के चीखली में एक महिला और बाबा है, जो एक लाख रुपए का 10 गुना रुपए कछुआ से झरन कराते है। तुमको भी पैसा कमाना है, तो बताओ कहा गया। तब मैं यह बात अपने अन्य साथी आनंद मानिकपुरी, केसव पटेल, प्रमोद मेहरा को बताया और सभी लोग 6.50 लाख रूपये इक_ाकर पवन कुम्भकार एवं उसके साथियों को पवन के घर में पैसा दिये, तब पवन कुम्भकार अपने साथियों के साथ मुझे एवं अन्य लोगों को किराये की गाड़ी में लेकर राजनांदगांव चीखली के एक घर में ले कर गए, जहाँ एक महिला आशा अग्रवाल मिली।

हमारे द्वारा दिये हुए पैसों को पवन कुम्भकार ने आशा अग्रवाल को दियेा, जो सभी को दूसरे कमरे में लेकर गई, जहाँ बाबा बैठा हुआ था, जो कछुआ से पैसे झरन करने की बात हो जाएगा, बताया और एक डेमो दिखाकर चमत्कारी कछुआ से कुछ रुपयों की बारिश कराया, और डेमो के बाद सभी लोगों को बाहर दूसरे कमरे में बैठ कर इंतज़ार करने बोला, तभी कुछ ही देर में बाबा अपने कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकला जिसके नाक और सिर से खून निकल रहा था, तब आशा अग्रवाल बताई कि चमत्कारी कछुआ का शैतान बाबा पर हमला कर दिया है, और बाबा को वहाँ से अस्पताल ले जाने की बहानेकर वहां से चली गयी, और अमीर खान अपने साथियों के साथ बाद में पैसा मिल जाएगा बोलाकर हम लोगों को वापस पंडरिया ले आया। 

फिर कुछ वक्त बाद जब मैं पैसा लेने जाने की बात अनावेदकों को बार बार बोला, फिर भी पैसा लेने नहीं गए, तब मैं अपने साथियों के साथ चीखली गया, जहां आशा और बाबा नहीं मिले, इसी बीच हम लोगों को जानकारी मिली कि अनावेदक लोग और भी लोगों के साथ कछुआ से पैसा झरन कराने के नाम पर चीखली ले जाकर धोखाधड़ी किये है। कुल 9.50 लाख रुपये का ठगी किये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में धारा 420, 34 भा.द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना की सूचना दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिस पर थाना पंडरिया से तत्काल विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पाससाज़ी हेतु एक टीम पंडरिया एवं दूसरी टीम राजनांदगांव रवाना किया गया। 

पंडरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर  4 आरोपियों आशा अग्रवाल (42)  चीखली राजनांदगाव, पवन कुम्भकार  (42) पंडरिया, राजकुमार बघेल (34) पंडरिया, रेशम बघेल (28) तिलईभाट कुंडा को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई कर शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news