बालोद

संसदीय सचिव के प्रतिनिधि की सराफा दुकान में चोरी
25-Jun-2023 4:38 PM
संसदीय सचिव के प्रतिनिधि  की सराफा दुकान में चोरी

सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए,  पुलिस कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 25 जून। जिले के गुण्डरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि राजेश बाफना के ज्वेलरी दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर लिए, साथ ही सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर जाकर पूछताछ करते हुए मौका जांच किया जा रहा है। पूरा मामला अर्जूदा थाना क्षेत्र का है।

करोड़ों में आंकड़ा
थाना प्रभारी शिशिर पांडे से इस संदर्भ में जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि दुकान मालिक के साथ मिलकर चोरी के राशि का आंकड़ा लगाया जा रहा है, गिनती का काम शुरू है। पूरी गिनती होने के बाद ही स्पष्ट कहा जाएगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंकड़ा करोड़ों में जा सकता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कई जगह से सीसीटीवी फुटेज आए सामने
भले ही चोरों ने जिस बाफना ज्वेलर्स में चोरी की वहां के डीवीआर चोर चुरा कर ले गए, लेकिन पूरे शहर से पुलिस को कई दुकानों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिससे जांच में तेजी आई है और पुलिस को एक सुराग मिल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 लोग कई सीसीटीवी फुटेज में एक साथ दिखे गए हैं और इसी केआधार पर अब जांच शुरू की गई है।

राजनीतिज्ञ भी पहुंचे
जिनके संस्थान में चोरी हुई है वो कांग्रेस के महामंत्री एवं संसदीय सचिव विधायक कुंवर सिंह निषाद के प्रतिनिधि हैं, जिसे देखते हुए राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मची हुई है और कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं वहीं पुलिस की सक्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news