बालोद

दल्लीराजहरा शहर का पानी हुआ लाल
28-Jun-2023 4:11 PM
दल्लीराजहरा शहर का पानी हुआ लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 28 जून।  बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर खनिज नगरी दल्ली राजहरा में इन दिनों पिछले 36 घंटों से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। झमाझम  रिमझिम बारिश के चलते शहर का सबसे बड़ा बारहमासी नाला का पानी लाल हो गया है, यूं तो नाले का पानी हमेशा मपमैला या सफेद रहा करता था, परंतु इस बारिश की पानी ने नाले के पानी का रंग ही बदल दिया यह लाल पानी शहर के बीचो बीच बारहमासी नाले से निकलकर बालोद जिले की संजीवनी तांदुला बांध में जाकर समाहित होता है। लाल पानी को देखने पर ऐसा लगने लगा कि कहीं खून की नदी या तालाब तो नहीं परंतु हकीकत यह है कि खनिज नगरी दल्ली राजहरा के आयरन ओर की वजह से बारिश का पानी भी लाल हो गया।

बीएसपी भिलाई इस्पात संयंत्र की इकाई दल्ली राजहरा में बीएसपी की दर्जनों माइंस संचालित है और इस माइंस का आयरन ओर शहर के विभिन्न नदी नालों तालाबों में बहकर आता है, जिसकी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से उसी पानी में आयरन और समाहित हो जाता है, जिसके चलते शहर का सबसे बड़ा बोरहीडेम आज आयरन ओर से पट गया है। पिछले 36 घंटे के झमाझम रिमझिम बारिश के चलते दल्लीराजहरा शहर के पानी का रंग ही बदल गया मटमैला या सफेद पानी अब लाल कलर का दिखने लगा।

इस लाल कलर के पानी से अगर कोई निस्तारित का कार्य करें तो अवश्य रूप से बड़ी बीमारी का स्वरूप रूप ले सकता है। 36 घंटे की इस पहली बारिश ने साबित कर दिया कि शहर में निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है और जो व्यवस्था है, उसमें आयरन और पूरी तरह समाहित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news