बालोद

कामयाब वहीं जिसने किताबों से ज्यादा जीवन से सीखा-कलेक्टर
28-Jun-2023 7:58 PM
कामयाब वहीं जिसने किताबों से ज्यादा जीवन से सीखा-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 28 जून। बालोद जिले के गुरुर नगर के सामुदायिक भवन में आज जिला प्रशासन द्वारा गढ़बो भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चे प्लेसमेंट के लिए रुचि दिखाते हुए शामिल हुए।

ज्ञात हो कि बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों के रोजगार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज सभी हितग्राहियों को रोजगार के विषय में दिशा निर्देश किया और कहा कि किताबों के अलावा हमें जीवन से भी सीखना चाहिए। सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को अवसर देने अभियान शुरू किया जो कि युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देगा।

गुरुर ब्लॉक में 1000 प्लस पंजीयन

कलेक्टर ने बताया कि स्वरोजगार और प्लेसमेंट संबंधी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के पोर्टल में विकासखंडों के हिसाब से पंजीयन कराया जा रहा है। गुरुर ब्लॉक जहां पर आयोजन किया जा रहा है, वहां अब तक ऑनलाइन माध्यम से 1000 से अधिक पंजीयन हुआ है, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है, 906 पंजीयन पर काम शुरू भी हो गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में विकासखंडों में कैंप लगाने के साथ साथ जिला स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा, ताकि युवकों को बेहतर मार्गदर्शन के साथ उन्हें अच्छी कंपनियों में काम दिलाया जा सके।

जिंदगी का ज्ञान महत्वपूर्ण

कुलदीप शर्मा ने यहां पर गुरुर सामुदायिक भवन में सभी बेरोजगार युवकों को प्रेरणा देते हुए जीवन में आगे बढऩे के मूल मंत्र दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह मेरी पहली जॉब नहीं है, इससे पहले मैंने बहुत से जॉब किए, जिसके बाद इस पद को प्राप्त किया है। आप सभी काम करें, आपको हम मौका दे रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्किल कभी नहीं जाता, वो हमारे जीवन के साथ जुड़ा हुआ होता है।

कलेक्टर ने कहा जिंदगी को समझना भी बहुत आवश्यक है एक सफल इंसान वहीं होता है जो किताबों से नहीं अपने आसपास की चीजों से सीखता है हम किताबों के अलावा जिंदगी से ज्ञान लेना चाहिए पढ़ाई के साथ साथ दोस्तों के साथ समय भी बिताइए क्योंकि भविष्य अपना भी गढऩा ही और राज्य का देश का भी।

विभिन्न जगहों पर प्लेसमेंट

कलेक्टर ने कहा कि ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से हमारे जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है चयनित हितग्राहियों को सेल्स, टेक्सटाईल, ऑटोमोबाईल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदो पर शीघ्र प्लेसमेंट किया जाएगा। आज आयोजित जिले के पहले ‘गढ़बो भविष्य‘ प्लेसमेंट कैम्प में गुरुर विकासखण्ड के 1000 से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news