बालोद

शिक्षक नहीं इसलिए बच्चों को नहीं भेजा स्कूल, कुर्सियां टेबल खाली
03-Jul-2023 4:14 PM
शिक्षक नहीं इसलिए बच्चों को नहीं भेजा स्कूल, कुर्सियां टेबल खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जुलाई।
बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में शासकीय प्राथमिक शाला का आज पालकों और बच्चों ने बहिष्कार कर दिया स्कूल में केवल शिक्षक ही बैठे नजर आए।
सरपंच रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि हम लंबे समय शिक्षक की मांग कर रहे हैं 74 बच्चों के पीछे यहां पर केवल 2 शिक्षक हैं, वहीं शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है। सरपंच ने बताया कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो जाती तब तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे।  ज्ञात हो कि स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ था और कुर्सियां खाली थी कक्षाएं वीरान थी।

74 दर्जसंख्या
स्कूल में काम कर रही शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दर्ज संख्या 74 है और विद्यालय में 3 शिक्षक पदस्थ थे, जिसमें से एक शिक्षक को दूसरे जगह अटैच किया गया है, वहीं एक पुरुष शिक्षक है जो कि पैरालाइज है। इस तरह शिक्षकों की कमी है। पालकों से हमें स्कूल आने के बाद पता चला जब हमने पूछा कि बच्चे क्यों नहीं आए हैं, तो पालकों ने बताया कि स्कूल में जब तक पर्याप्त शिक्षक नहीं भरे जाएंगे तब तक शाला का बहिष्कार किया जाएगा।

गिर रहा शिक्षा का स्तर
सरपंच ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में दो शिक्षक हैं, एक तो पैरालाइज हैं और दूसरी एक शिक्षिका जो की प्रधान पाठक का सारा कार्य करती है। वह दस्तावेज बनाने में ही व्यस्त रहती है। इस तरह बच्चों को कोई पढऩे वाला नहीं रहता। इसलिए भले हम बच्चों को घर में रखेंगे पर विद्यालय नहीं भेजेंगे, क्योंकि शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है। हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि पर्याप्त तीन शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए तभी हम विद्यालय में अपने बच्चों को अध्ययन हेतु भेजेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news