बालोद

एमपी के सीएम का पुतला फूंका
07-Jul-2023 3:21 PM
एमपी के सीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 जुलाई।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में घटित, घृणित एवं अमानवीय पेशाब कांड के विरोध में गुरुवार को बालोद युवा कांग्रेस के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया।

इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार एवं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन का आयोजन बालोद युवा कांग्रेस के पुर्व शहर अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में किया गया। आदित्य दुबे ने बताया कि इस घृणित कृत्य की जितनी निंदा की जायें कम हैं। आदिवासी दलित मजदूर के मूंह पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पेशाब किया जाना भाजपा की आदिवासी-दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।  साजन पटेल ने कहा की भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है। बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की बात तो कहते हैं पर हकीकत में भाजपा की इस मनुवादी सरकार की नजर में गरीब, वंचित और शोषित-आदिवासी के जीवन का कोई सम्मान या मोल नहीं हैं, वरना वीडियो के तौर पर साक्ष्य सामने हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news