गरियाबंद

18 व 31 को धरना प्रदर्शन के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
13-Jul-2023 8:09 PM
18 व 31 को धरना प्रदर्शन के लिए शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा गरियबंद ने आंदोलन को सफल बनाने की बनाई रणनीति । मंगलवार 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में करेंगें जंगी प्रदर्शन एवं रैली, जिला प्रशासन को बैठक कर 31 जुलाई से  करेंगें अनिश्चित कालीन आंदोलन, जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन।

छ ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर,पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए कि एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है,जिसमें एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, सहायक शिक्षक /समग्र  शिक्षक फेडरेशन, शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ शामिल है।

 वहीं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा गरियबंद द्वारा आंदोलन की सूचना गरियबंद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी को देकर साथ ही जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग, सचिव सामान्य प्रसाशन विभाग,सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को देकर एवं बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से प्रांतीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एकजुट होकर सम्पूर्ण सहभागिता देते हुए आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news