बस्तर

सच्चाईयों को तोड़ मरोडऩे में माहिर आईजी पत्तिलिंगम के झूठों को खंडन करें...
13-Jul-2023 9:32 PM
सच्चाईयों को तोड़ मरोडऩे में माहिर आईजी पत्तिलिंगम के झूठों को खंडन करें...

नक्सल प्रवक्ता प्रताप ने जारी किया प्रेस नोट

जगदलपुर,13 जुलाई। नक्सलियों की सी. आर. बी. (मध्य रीजनल ब्यूरो) केन्द्रीय कमेटी ने जारी पे्रस नोट में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर डिवीजन के आईजी सुन्दरराज पत्तिलंगम सच्चाईयों को तोड़ मरोडऩे में बहुत माहिर हैं। उनके नौकरी काल में कभी भी जनता के सामने सच्चाईयों को न रखने की बात बस्तर जनता के लिए कोई नई बात नहीं है, वह दुनिया को दिगभ्रमित करने में चतुर होने के कारण से ही पुलिस विभाग ने उसे अपने प्रवक्ता बनाया। 

कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) मध्य रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने कहा कि बहुत आसानी से झूठ बताने वाले पत्तिलिंगम इसी बीच में हमारी पार्टी के केन्द्रीय कमेटी से जारी किये गये जुलाई 28 संदेश जो बातें नहीं है उन बातों को जोडक़र असत्य एवं अर्ध सत्य मनगढ़ंत बातों से मीडिया के सामने आने को लेकर हमारी पार्टी तीव्र निंदा करती है ‘नक्सलियों के पैर तेजी से उखड़ रहे हैं इस लिये नक्सली शिफ्टिंग की तैयारी में है, अब तक नेपाल और फिलीपीन्स में इनके संगठन सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी नक्सली कही सफल नही होंगे’ (हमें उनका पूरा बयान नहीं मिला है) उस पर आधार होकर एक अखबार के पत्रकार ने एक स्टोरी बनाई, वह स्टोरी भी वास्तवों को प्रतिबिंबित नहीं कर रही है। हमारी पार्टी जनता से यह अपील कर रही है कि सच्चाईयों को तोड़मरोडऩे वाले कहानियों को और पुलिस के बयानों के सच्चाईयों को जानने के कोशिश करें।

हमारे पार्टी के केन्द्रीय कमेटी जून तीसरी हफ्ते में जारी किये 28 जुलाई संदेश में पिछले एक साल के समय में भारत के क्रांतिकारी आंदोलन में शहीद हुये साथियों को क्रांतिकारी श्रदांजलि अर्पित करते हुए, विश्व समाजवादी क्रांति की सफलता के लिए कई देशों के क्रांतिकारी आंदोलनों में अपने जान न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी नेतागण को भी श्रद्धांजलि अर्पित किये थे, उनमें फिलिपीन्स कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष कामरेड जोश मारिया सिसान सहित उस पार्टी के बाकी केन्द्रीय कमेटी के सदस्य सहित ग्रीस, तुर्की एवं अफगानिस्तान देशों के क्रांतिकारी पार्टियों का शीर्ष नेतागण को भी हमारी सीसी क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित किये थे। 

पुलिस आईजी पत्तिलिंगम ने अपने बयान के द्वारा यह साबित किया है कि उन्हें इस क्रांतिकारी परंपरा समझ में ही नहीं आई नेपाल एवं फिलिपीन्स में हमारी पार्टी मजबूत होने की बात कहते हुए आईजी पत्तिलिंगम ने हम यहां से शिफ्ट होने का मनगढ़ंत बातों को बताया उसे हमारी पार्टी तीव्र निंदा कर रही है. हमारी पार्टी पत्रकार मित्र को यह सूचित कर रही है कि वास्तवों को तोड़मरोड़ करते हुये अलग-अलग देशों का क्रांतिकारी नेताओं को हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के रूप में अपने स्टोरी में बताना सही नहीं है।

आगे कहा कि देश में हमारी पार्टी कमजोर होने की बात और विदेशों में मजबूत होने की बात को अपने स्टोरी में पत्रकार सामने लाकर जनता में कनफ्यूजन पैदा करने के लिए कोशिश किया, लेकिन उसमे रत्तिभर भी सच्चाई नहीं है। मीडिया के मित्र यह समझना जरूरी है कि एक भूमिगत पार्टी के बल व कमजोरी उस पार्टी जाहिर करने से ही दुनिया को मालूम होगा लेकिन बूर्जआ शासन सनाओं में प्रकट होने वाले व पुलिस के बयानों में बताया जाने वाले गणितों के खेल से कोई भी नही समझ सकते हैं उसी प्रकार आईजी पत्तिलिंगम नेपाल एवं फिलिपीन्स में हमारी पार्टी मजबूत होने की बात को देखने से हर एक कोई बदा, यह समझेगा कि उसे क्रांतिकारी पार्टियों का ढांचागत विषयों के बारे में समझदारी नही है. इसी बीच में वह हमारी पार्टी एव सेना के बारे में भी असत्य एवं अर्ध सत्य मनगढ़ंत बातों से भरित साक्षात्कार च्बस्तर जंक्शन नाम के एक टीवी चॉनल को दिये थे आईजी सुन्दरराज पी लगातार क्रांतिकारी आंदोलन को दुष्प्रचार करते हुये जनता को दिशाभूल करने के लिए कोशिश करते रहते है पुलिस के बयानों के विपरीत में ही सच्चाईयां होने की वास्तविकता को और कोई बताने की जरूरत न रहने की आवश्यकता को उनके ही हर बयाने साबित करते हैं।

हमारी क्रांतिकारी आंदोलन को खत्म करने के लिए लगातार तीन सालों से एरियल स्ट्रैक किया जा रहा है लेकिन पुलिस के प्रवक्ता बेशर्मी के साथ उसे कहन करना जग जाहिर है जनता घायलों और बाब के थुकड़ों से ला जवाब आधारों सहित मीडिया के सामने आने के बावजूद भी आईजी पी. सुन्दर राज अपने जुबान से एक बार भी सच्चाई को मानने का हिम्मत नहीं किया सिलिंगेर में 2021 मई जन संघर्ष के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने फायरिंग में हत्या किया था लेकिन प्रवक्ता पत्तिलिंगम साहब ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटा’ जैसा उस अपराध को क्रांतिकारियों पर थोपते हुये पुलिस को बचाने की कोशिश किया. हमारी पार्टी जनता से यह अपील कर रही है कि उनसे जारी किये जाने वाली बयानें असत्य एवं अर्ध सत्यों से ही रहते हैं. उसे विश्वास नही करना है. हमारी पार्टी बुद्धिजीवियों से यह अपील कर रही है कि पुलिस के बयानों के झूठों को को खंडन करते हुए सच्चाईयों को उजागर करे, मीडिया कर्मियों से भी हमे यह अनुरोध कर रही हैं कि अपने आचारशास्त्र के विपरीत में कहानियां न बनाये।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला एसपी नीलोत्पल भी काखी पाठशाला में ही शिक्षण प्राप्त करने की वजह से वह सरासर हमारे बयानों को उल्लेखित करते हुये उसमे जो विषय नही है उसको लेकर दावा के साथ झूठ कहने का हिम्मत किया. गढ़चिरोली के हमारी पार्टी प्रवक्ता कामरेड श्रीनिवास से जारी किये गये केडमर्रा झूठीमुठभेड़ को तोड़मरोड़ कर उल्टे बाते कह रहा है उसमे जनता को मूर्ख बनाने के लिए जघन्य अपराध किया है कि खेड़मर्रा के झूठी मुठभेड में शहीद हुये कामरेड्स संजय, श्रीकांत और वासु के लाशों के बजाय और कहां के फेक वीडियो रिलीज कर खेड़मर्रा का नाम दिया है. लेकिन गडचिरोली के जनता वहां के जंगल से खूब दाखिफ होने की कारण से यह कहते हुये नीलोत्पल के असली चेहरा को उजागर कर रहा है कि खेड़मर्रा ही नही बल्कि समूचे गडचिरोली के जंगलों में ही च्सालज् पेड़ का पता ही नहीं लगेगी. इसलिए पुलिस ने फेक न्यूज जारी करने से पहले अपनी बुद्धि की परीक्षा करे और झूठे कहानियों से जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news