गरियाबंद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण
14-Jul-2023 6:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित ईवीएम वीवीपीएटी वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सीलबंद वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वेयरहाउस में सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था सही पाए गए। कलेक्टर ने वेयरहाउस में रखे गए निर्वाचन सामग्रियों के सुरक्षा के लिए निरंतर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीआर देवांगन सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे