गरियाबंद

मिसल रिकॉर्ड निकलवाने में हो रही समस्याओं को दूर करने सौंपा ज्ञापन
16-Jul-2023 10:35 PM
मिसल रिकॉर्ड निकलवाने में हो रही समस्याओं को दूर करने सौंपा ज्ञापन

नवापारा-राजिम, 16 जुलाई। सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल सभा के नेतृत्व में मिसल रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराने सचिव भू राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग अटल नगर रायपुर एवं रायपुर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा है।

नेहरु साहू लाल ने एसडीएम अभनपुर से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व में रायपुर जिले के सभी राजस्व ग्रामों का मिसल रिकॉर्ड मिसल बंदोबस्त/ मिसल चकबंदी सरलता से एनआईसी की वेबसाइट से निकल जाता था। लेकिन पिछले 4-6 महीनों से नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मिशन चकबंदी एवं मिसल बंदोबस्त का पीडीएफ नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त दस्तावेज के लिए लोगो को कलेक्टर ऑफिस का रिकॉर्ड रूम में जाकर आवेदन कर प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। वहीं आम नागरिक मिसल रिकॉर्ड को निकालने के लिए एजेंटों के संपर्क आने से लोगों का शोषण हो रहा है। अधिक खर्च एवं समय लगने से समय पर विद्यार्थियों का का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। बेरोजगार युवकों का जाति प्रमाण पत्र ना बनने से विकेंसी एवं अन्य विभागों का फार्म भरने से वंचित हो रहा है। वहीं एक तरफ  स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जमा करने निर्देश लगातार मिलते रहा है। पर रिकॉर्ड प्राप्त करने की विधि ऑफलाइन एवं जटिल हो जाने के कारण विद्यार्थियों के पालक चिंतित एवं परेशान हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नेहरू लाल साहू ने उक्त संवेदनशील समस्याओं का निराकरण जल्द करने प्रशासन से एसडीएम के माध्यम से गुहार लगाया। इस दौरान जनपद सदस्य संत राम साहू, नेहरू लाल साहू, अनिल साहू, अंबिका कोसले, राजेश्वरी चंद्राकर, चेतन साहू, ख्याली राम साहू, मनीष रिगरी, पुरन लाल धीवर आदि ने ज्ञापन सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news