गरियाबंद

शिक्षा में गुणवत्ता लाने संस्था प्रमुखों की लगातार बैठकें
17-Jul-2023 2:45 PM
शिक्षा में गुणवत्ता लाने संस्था प्रमुखों की लगातार बैठकें

 शासकीय उच्चतर, हाई स्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला चार जोन  में विभक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 17 जुलाई। विकासखंड मैनपुर के शासकीय उच्चतर, हाईस्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला को चार जोन मैनपुर, शोभा, झरगांव और अमलीपदर में विभक्त करके सभी संस्था प्रमुखों का विकास खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्रा, सहायक विकास  खंड  शिक्षा  अधिकारी यशवन्त बघेल एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शिव कुमार नागे  द्वारा लगातार  बैठकें किया जा रहा है।

बैठक में शिक्षकों का समय पर संस्था में उपस्थिति, छात्र/छात्राओं के शत् प्रतिशत उपस्थिति, मासिक पाठ्य योजना तैयार करके अध्यापन कराना, शिक्षण सामाग्री का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए अध्यापन कराना, सतत् एवं मासिक मूल्यांकन पर फोकस, कमजोर बच्चों को चिन्हाकित करते हुए अतिरिक्त अध्यापन कराते हुए अध्ययन हेतु प्रेरित करना, शत्-प्रतिशत प्रवेश हेतु निर्देश, पाठ्य पुस्तक, नोट्स बुक एवं गणवेश वितरण पर समीक्षा, मध्याह्न भोजन मीनू के आधार पर संचालित करवाने निर्देश, निर्माण कार्य के कारण कक्षा संचालन मं आ रही दिक्कत को दूर करने हेतु चर्चा, संकुल  प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों को अपने अधीन संस्थाओं का सतत् निरीक्षण/अवलोकन करने का निर्देश, शालाओं के आवश्यक  दस्तावेज व पंजी  संधारित करने का निर्देश, जाति प्रमाण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके आलावा समग्र शिक्षा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियां एवं  कार्यक्रम जैसे गढ़बो नवा भविष्य, एफ एल एन, अंगना म शिक्षा, सौ दिन सौ कहानियां, एन ए एस,विज्ञान गणित क्लब,ट्यूनिंग आफ स्कूल, असर टूल्स का उपयोग पर चर्चा किया गया। बैठक में विकासखण्ड के सभी प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं प्रधान पाठकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news