कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 जुलाई। बैकुंठपुर शहर में पोस्टर लगाने का काम कर रहे मजदूर की बिजली के लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मजदूर की माली हालत बेहद खराब थी, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई। मौत की जानकारी पर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव जिला अस्पताल पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार शहर के इंदिरा पार्क के सामने होर्डिंग लगाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। इस कार्य में पीताम्बर नाम के मजदूर पोस्टर लगाते समय 33 केवी के पोल पर चढ़ गया, जिसके बाद वो 33 केवी के चपेट में आ गया और ऊपर से नीचे जमीन पर गिर गया, तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव जिला अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से मिली, जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों और उसके साथ काम करने अन्य मजदूरों का बयान लिया। मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है।
इधर संसदीय सचिव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और नगर पालिका में मृतक की पत्नी को काम दिलाने का आश्वासन दिया है।