कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 जुलाई। कोरिया पुलिस ने 67 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। जब्त गांजे की कीमत साढ़े 13 लाख आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी- 10/एआर / 8126 में अवैध रूप से गांजा रामानुजनगर तरफ से आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम कुडेली मोड़ के पास पहुंचे। कुछ समय इंतजार करने के बाद रामानुजनगर तरफ से एक सफेद कार क्रमांक सीजी- 10 / एआर / 8126 आता हुआ दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में तीन आरोपी मिले।
पुलिस ने महबूब खान ( 38) हाई स्कूलपारा सरभोका, थाना पटना ,गोलू यादव ( 32) मण्डलपारा, थाना बैकुण्ठपुर, राजलाल उर्फ संतोष दास (25) जूनापारा सरभोका, थाना पटना को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से 1 एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भूरे रंग के टेप में लपेटा हुआ गांजा पैकेट 19 पैकेट तथा एक काला बैग में 3 पैकेट गांजा 2. एक बैग में 12 पैकेट गांजा 3. एक प्लास्टिक बोरी में 15 पैकेट गांजा जब्त किया गया।
गांजा 67 किलो ग्राम, कीमती लगभग 13,40,000 / रूपये, एवं कार की कीमत 7,00000/- रूपये तथा मोबाइल कीमत करीब 40,000/रुपये, कुल कीमत 20,80,000 / रूपये को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।