जान्जगीर-चाम्पा

स्थगन मिलने के बाद भी धारा 40 से पृथक की गईं सरपंच को नहीं मिल रहा पुन: प्रभार
24-Jul-2023 4:22 PM
स्थगन मिलने के बाद भी धारा 40 से पृथक की  गईं सरपंच को नहीं मिल रहा पुन: प्रभार

मामला जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम पंचायत हेड्सपुर का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदा,  24  जुलाई।
अपर आयुक्त से स्थगन मिलने के बाद भी धारा 40 से पृथक की गई सरपंच को पुन: प्रभार नहीं मिल रहा है। मामला बलौदा विकासखण्ड  जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम पंचायत हेड्सपुर का है।

हेड्सपुर सरपंच शांतिबाई चौहान को ग्राम पंचायत के ही  शिकायतकर्ताओं द्वारा सरपंच पर निर्माणकार्यों और अन्य मुद्दों पर भ्रष्टाचार गबन  करने की शिकायत के आधार पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर के द्वारा छ. ग.पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत धारा 40 के तहत सरपंच पद से 23 जनवरी 23 को पृथक करने का आदेश पारित हुआ था। इसके बाद शांतिबाई चौहान ने आदेश के खिलाफ अपील न्यायालय कलेक्टर में की। न्यायालय कलेक्टर ने अनुविभागीय न्यायालय के उक्त आदेश को विधिक त्रुटि नहीं होने से 10 अप्रैल को स्थिर रखे जाने का आदेश पारित किया।

प्रकरण में सरपंच शांतिबाई चौहान ने शिकायतकर्ताओं के झूठे शिकायत के वजह से पद से पृथक होने पर न्यायालय अपर आयुक्त बिलासपुर में पुनरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया, जहां से अधीनस्थ न्यायालयों से पारित आदेशों के परिशीलन कर प्रस्तुत तर्क का सूक्षम परीक्षण विचारोपरांत अपील सुनवाई को ग्राह्य करते हुये न्यायालय कलेक्टर जिला जांजगीर में पक्षकार शांतिबाई चौहान विरुद्ध ग्रामपंचायत हेड्सपुर में पारित आदेश दिनांक 10 अप्रैल 23 एवं न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जिला जांजगीर दिनांक 23 जनवरी के द्वारा पारित आदेशों के क्रियान्वयन को आगामी सुनवाई तिथि तक स्थगित करते हुये ‘यथास्थिति’ बनाये रखने का आदेश माननीय अपर आयुक्त के द्वारा पारित किया गया। 

अपर आयुक्त से स्थगन मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने  आदेश में लिखित शब्द ‘यथास्थिति’ ने सरपंच को उलझा रखा है। जनपद पंचायत, तहसीलदार,एस डी एम ,और कलेक्टर को स्थगन मिलने की जानकारी प्रदान की गई है फिर भी कोई अधिकारी के द्वारा पारित आदेशों के क्रियान्वयन  कर सरपंच को पद भार  ग्रहण नहीं करा रहे हंै। वहीं इस संबंध में शांति बाई ने बताया कि स्थगन आदेश को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के पास ले कर गई तो वहाँ से जवाब मिला कि ग्राम पंचायत हेड्सपुर में स्थानापन्न सरपंच नियुक्त है उसे कैसे हटायें और अभी आप जहां हो यही ‘यथास्थिति’ है।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अकलतरा बलौदा विक्रांत अंचल का कहना है कि इस संबंध में सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आगे कार्यवाही के लिए लिखा गया है। जनपद पंचायत बलौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से उक्त प्रकरण का मूलत: पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आगे कार्यवाही के लिए मार्गदर्शन हेतु पत्र पुन: उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है। पृथक सरपंच ग्राम हेड्सपुर शांतिबाई चौहान का कहना है कि कमिश्नर कार्यालय से स्थगन मिलने के बाद आदेश की प्रति लेकर  सभी कार्यालयों में गया वहां आदेश के शब्दों ने उलझा रखा है और पुन: पदभार नहीं मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news