बालोद

दो जगह छापेमारी, डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त
27-Jul-2023 2:55 PM
दो जगह छापेमारी, डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त

एक गिरफ्तार, फरार की तलाश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 जुलाई।
बालोद पुलिस की गांजा तस्कर पर कड़ी कार्रवाई थाना राजहरा क्षेत्र के आरोपी 9 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरे मामले में 1 क्विंटल 37 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गांजे को लेकर लगातार चेकिंग की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप गांजा जब्त किया जा रहा है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है बीते एक सप्ताह में 3 कार्रवाई की जा चुकी है।  

आपको बता दें कि पुरूर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में वाहन चेकिंग की जा रही थी जहां पर एक स्विफ्ट कर संदिग्ध रूप से गुजरते हुए दिखाई और पुलिस को चकमा देकर भागने लगी, जिसके बाद से भागते-भागते वह गुरुर से बालोद थाना क्षेत्र में पहुंची और घोटिया चौक के आसपास गांजे को छोडक़र गाड़ी लॉक कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस को इस दौरान 1 क्विंटल 37 किलो गांजा और एक स्विफ्ट कार मिली है गांजे की कीमत 13 लाख 70 हजार और वाहन की कुमार 2 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। 

एक अन्य मामले में साइबर सेल टीम बालोद व थाना राजहरा की यह संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है। एसपी ने कहा अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। ज्ञात हो कि  थाना राजहरा द्वारा थाना क्षेत्र के रवि सिंह(28) बालोद को 9 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। 

मामले में धारा -स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(बी) कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के कब्जे से 9 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जिसकी  कीमत 1,40,000 रूपये जब्त किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news