जान्जगीर-चाम्पा

कोल वाशरी की क्षमता विस्तार पर जनसुनवाई
27-Jul-2023 8:57 PM
कोल वाशरी की क्षमता विस्तार पर जनसुनवाई

रोजगार और सुविधाओं की मांग के साथ दिया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 27  जुलाई।
नगर पंचायत बलौदा के अंतर्गत क्लीन कोल बेनिफिकेशन कोलवाशरी के उपक्रम जिसे अब रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन के नाम से जाना जाएगा, की क्षमता बढ़ाने के लिए जनसुनवाई हुई। 

दो दिवसीय 26 और 27 जुलाई को जनसुनवाई ग्राम महुदा ब में ग्रामीणों की मौजूदगी के बीच हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन और  पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। रेडियंट कोल बेनिफिकेशन के उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जनसुनवाई में क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी देवव्रत मिश्रा, अपर कलेक्टर एस के वैद्य और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा विक्रांत अंचल उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में ग्रामीणों ने वाशरी प्रबंधन से स्थानीय लोगों को रोजगार, मेडिकल कैंप लगाने, सीएसआर मद से जन सुविधाओं अन्य सुविधाएं देने की मांग रखी। 

आम आदमी पार्टी के लोगों ने वाशरी प्रबंधन से कहा कि वे गांव के बच्चों के लिए अच्छा प्राइवेट स्कूल, सुविधायुक्त  अस्पताल के जैसी व्यवस्था सीएसआर मद से करें। उपस्थित कुछ लोगों ने अपना विरोध भी दर्ज कराया।

जनसुनवाई में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडिशनल एसपी अनिल सोनी, चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार, एसडीओपी शैलेंद्र पांडे, बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह, नैला चौकी प्रभारी जीएल चंद्राकर एवं पुलिस बल तैनात था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news