कवर्धा

मवेशियों को अवैध रूप से यूपी ले जाते ट्रक बरामद, चालक भागे
28-Jul-2023 7:59 PM
मवेशियों को अवैध रूप से यूपी ले जाते ट्रक बरामद, चालक भागे

मवेशियों को गौरकापा गौशाला भेजा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 28 जुलाई। मवेशियों को अवैध रूप से यूपी ले जाते ट्रक को पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को देखकर बाइक एवं ट्रक के चालक वाहन को खड़ी कर अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गये।  ट्रक में 14 भैंस-भैंसा ठूंस-ठूंसकर बिना चारा पानी के भरे मिले। थाना कुकदुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर रही है। मवेशियों को सुरक्षार्थ गौरकापा गौशाला भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 26 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक यू.पी.- 78 बी.टी.- 9215 के चालक द्वारा अपने उक्त वाहन में अवैध रूप से मवेशी भरकर कुई से बैजलपुर जाने के रास्ते से होते हुए कत्लखाना यू.पी. जा रहा है। जिसके सामने सामने एक बाइक सीजी- 09 जे.ई.- 5906 से एक व्यक्ति पुलिस का रेकी करते आगे-आगे जा रहा है।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम सूचना के तस्दीक हेतु रवाना किया गया। सूचना के अनुसार कुई से बैजलपुर जाने के रास्ता में ग्राम रोखनी जंगल के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक बाइक एवं उसके पीछे-पीछे ट्रक आते दिखा, जो पुलिस को देखकर कुछ दूर में बाइक का चालक एवं ट्रक का चालक वाहन को खड़ी कर अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर पुलिस के पकड़े जाने के डर से जंगल की ओर भाग गये।

नाकेबंदी पर खड़े पुलिस टीम को संदेह हुआ और गवाहों के समक्ष बाइक एवं ट्रक के पास जाकर देखे तो बाइक क्रमांक सी.जी. 09 जे.ई. 5906 तथा ट्रक क्रमांक यू.पी. 78 बी.टी. 9215 खड़ी थी। उक्त ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें 14 भैंस-भैंसा भरे मिले, उक्त मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर बिना चारा पानी के ट्रक क्रमांक यू.पी. 78 बी.टी. 9215 में भरकर कत्लखाना यू.पी. ले जाते परिवहन करते पाये जाने पर अज्ञात आरोपी ट्रक चालक एवं अन्य आरोपियों का कृत्य छ.ग. पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192 का दण्डनीय पाये जाने थाना कुकदुर में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news