बालोद

कर्जमाफी से आत्महत्या के आंकड़े शून्य, हितग्राही कार्ड लेकर जनता के बीच विधायक
03-Aug-2023 7:55 PM
कर्जमाफी से आत्महत्या के आंकड़े शून्य, हितग्राही कार्ड लेकर जनता के बीच विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 3 अगस्त। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने भूपेश है तो भरोसा है हितग्राही कार्ड अभियान की शुरुआत की। इस दौरान वह हितग्राही कार्ड लेकर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बालोद शहर के सडक़ों पर उतरे एवं छोटे-छोटे व्यवसाईयों आम जनता से चर्चा कर उन्हें हितग्राही कार्ड दिया।

उन्होंने कहा कि इस कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने से आपको योजनाओं के लाभ मिलेंगे और यदि कोई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो संगठन के माध्यम से उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने हाथों में हितग्राही पंजीकरण फार्म भी रखा हुआ था उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी भी मौजूद रहे।

बारिश में उतरे सडक़ों पर

पूरे बालोद जिले में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है, ऐसे में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा बरसते पानी में आम जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक अनेक जन हितकारी योजनाएं लागू की सभी पात्र जनों के द्वारा तक इन्हें पहुंचना हमारी प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के जन-जन का जीवन बेहतर बनाने के लिए संकल्पित है उन्होंने हितग्राही कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता हितग्राही पंजीकरण फार्म लेकर जनता के बीच जा रहे हैं इसमें सारे हितग्राहियों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं और जितने भी जनहित ऐसी योजनाएं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने शुरू किया है उसका फीडबैक भी ले रहे हैं। आज से इस योजना की शुरुआत हुई है।

चंद्रेश ने कहा कि भूपेश बघेल के सरकार ने सभी किसानों का कर्ज माफ किया है इसका लाभ उन्हें मिला है तो नहीं राजीव गांधी किस न्याय योजना काजिसके माध्यम से प्रति एकड़ 9000 एवं अन्य फसलों पर 10000 रुपए की अदान सहायता दे रही है इसका लाभ मिला है या नहीं बेरोजगारी भत्ता सहित दर्जन भर योजनाएं हैं जिसका लाभ लोगों को मिला है या नहीं इस बात की पुष्टि कर रहे हैं यदि किसी को लाभ नहीं मिलता है तो उसे लाभ दिलाने के लिए संगठन पूरा प्रयास करेगी।

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार रही तब से एक घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ हुआ है। तत्कालीन भाजपा सरकार में किसान आत्महत्या के आंकड़े बढ़ते जा रहे थे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा निभाया और आज हमारी सरकार में आत्महत्या के आंकड़े शून्य है।

जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि किसान आदिवासी सभी के हित में सरकार ने काम किया है पहले 7 लघु वन उपज की खरीदी होती थी जो कि बढक़र 65 लघु वनों पर खरीदी हो रही है। शिक्षा के क्षेत्र में 380 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी स्कूलों में मुफ्त पढ़ाई हो रही है बस्तर में 240 बंद स्कूल फिर से खुले हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news