बालोद

तांदुला जलाशय लबालब, छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी
04-Aug-2023 3:34 PM
तांदुला जलाशय लबालब, छोड़ा गया 600 क्यूसेक पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 4 अगस्त।
बालोद जिले में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ रिमझिम हो रही बारिश से नदी नाले एक बार फिर उफान पर है, वहीं इस बार अच्छी बारिश होने से जिले के सभी जलाशयों में लबालब पानी भरा हुआ है। 

तांदुला को छोड़ सभी तीन जलाशय खरखरा, गोंदली व मटियामोती जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं। तांदुला जलाशय को ओवरफ्लो होने के लिए थोड़े बारिश की जरूरत है, वहीं हवा की रफ्तार से तांदुला का ओवरफ्लो क्षेत्र से पानी निकलने लगा है।  

तांदुला जलाशय से सिंचाई के लिए लगभग 600 क्यूसेक पानी भी छोड़ दिया गया है। यह पानी दुर्ग जिले के लिए है जिसमे 300 क्यूसेक तांदुला और 300 क्यूसेक गोंदली से छोड़ा गया है।

2 फीट जलभराव और 
तांदुला को पूरे रफ्तार से छलकने के लिए लगभग 2 फीट पानी की आवश्यकता है, तांदुला जलाशय में अच्छा जलभराव है। बीते साल तांदुला जलाशय 15 अगस्त को छलका था। विभागीय जानकारी के मुताबिक बीते साल 3 अगस्त की स्थिति में जिले में 688 मिमी बारिश हो चुकी थी। इस साल 632 मिमी ही बारिश हुई है, वहीं इस साल शुरुआत में मानसून ने अच्छे तेवर दिखाए हैं, जिसके परिणाम स्वरूप जलाशय अब छलकने की ओर अग्रसर है। 

ज्ञात हो कि इसे जीवन दायिनी भी कहा जाता है भिलाई इस्पात संयंत्र से लेकर आसपास के जिलों की बात करें तो वहां पेयजल और सिंचाई के लिए ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

पहुंचने लगे पर्यटक
हल्की हवाओं के बीच जलाशय से पानी सेफ्टी वाल से आगे छलकने लगे हैं, जिसका लुफ्त उठाने के लिए आसपास के पर्यटक पहुंचने लगे हैं और उलट से नीचे उतरकर इस मनोरम दृश्य का आनंद उठा रहे हैं, वहीं प्रशासन भी खतरों को लेकर काफी अलर्ट है। ज्ञात हो कि उलट के दोनो छोर आम लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन जल्द बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के साथ ही जवानों को ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news