बालोद

प्रभारी मंत्री अकबर ने पर्यावरण पार्क का किया शुभारंभ
08-Aug-2023 7:54 PM
प्रभारी मंत्री अकबर ने पर्यावरण पार्क का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 8 अगस्त। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली दफा बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया जिसके बाद वन विभाग द्वारा पर्यावरण पार्क बनाया गया है जिसका उद्घाटन भी उन्होंने किया।

मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन विभाग के इस काम की काफी तारीफ की और पर्यावरण पार्क का भ्रमण भी किया इसके बाद भी बालोद जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली, जहां पर उन्होंने विभाग बार समीक्षा की।

लगभग 3 घंटे चली इस बैठक के बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बालोद जिले में प्रशासन का काम बहुत अच्छा है सभी विभागों के कार्यों से मैं संतुष्ट हूं और कुछ काम जो बारिश के कारण रुके हुए हैं वो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

विधायक संगीता के नेतृत्व में जोरदार स्वागत

बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद से मोहम्मद अकबर का यह पहले दौरा था और उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की संजारी बालोद विधायक संगीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे आज उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ पार्टी गतिविधियों में भी हिस्सेदारी ली संजारी बालोद विधायक संगीता  सिन्हा एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में सैकड़ो कार्यकर्ताओं में उनका स्वागत किया जिसमें बालोद के अलावा गुरूर क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

विभिन्न विभागों की समीक्षा

प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि-विधायी कार्य विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। जिससे कि आम जनता को इनका समुचित लाभ मिल सके।

प्रभारी मंत्री श्री अकबर बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात् आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पहली समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने वनमण्डलाधिकारी को निर्माण कार्य से जुड़े वन विभाग से संबंधित प्रकरणों को तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि इन प्रकरणों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव  कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी  आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर शशांक पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

15 दिन में शिक्षकों की भर्ती

बैठक में प्रभारी मंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को अब तक प्राप्त कुल राशि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में अब तक की कुल गोबर खरीदी एवं गोबर विक्रेताओं को गोबर विक्रय की राशि भुगतान के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आम लोगों को जरूरी दवाईयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य जॉच भी सुनिश्चित कराने को कहा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली तथा शीघ्र ही समुचित संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि 15 दिनों के भीतर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में शाला मरम्मत के कार्यों की भी समीक्षा की तथा इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

सडक़ निर्माण की समीक्षा

बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में सडक़ निर्माण कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वर्षा ऋतु के मद्देनजर सडक़ों का मरम्मत एवं गढ्ढे भराव आदि के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु 01 सप्ताह के भीतर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश  कार्यपालन अभियंता को दिए। जिससे कि इनका शीघ्र मरम्मत कराई जा सके। जिससे कि आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इसके अलावा उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत बी-1 खसरा, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, कौशल विकास, नरवा विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, जल जीवन मिशन आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नरवा विकास योजना के अंतर्गत जलस्तर को बढ़ाने समुचित उपाय करने के निर्देश दिए।

मंत्री विधायक कलेक्टर और ई रिक्शा की सवारी

वन विभाग द्वारा निर्मित पर्यावरण पार्क के उद्घाटन में पहुंचने के साथ पर मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ मंत्री अनिला भेडिय़ा, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर  सिंह निषाद, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ई रिक्शा में सवार होकर पूरे पार्क का भ्रमण किया वहीं वन मंडल अधिकारी आयुष जैन ने पार्क एवं वहां पर लगाई गई प्रजातियों से मंत्री को अवगत कराया मंत्री ने जलाशय किनारे बने इस पार्क का भ्रमण करने के बाद इसकी काफी तारीफ की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news