बिलासपुर

शासकीय छात्रावास में काम करने वाले दंपती को नहीं मिला था पांच माह से भुगतान
17-Aug-2023 6:14 PM
शासकीय छात्रावास में काम करने वाले दंपती को नहीं मिला था पांच माह से भुगतान

हत्या और आत्महत्या के मामले में पड़ोसियों ने किया खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 17 अगस्त। पत्नी की हत्या कर पति द्वारा फांसी लगा लेने की घटना में यह बात सामने आई है कि दोनों को पांच महीने से मानदेय नहीं मिला था, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी। उनके बीच आये दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता था।

मालूम हो कि पेंड्रा शहर के वार्ड क्रमांक एक में मंगलवार की रात मोहित रजक और उसकी पत्नी प्रीति के बीच झगड़ा हुआ था। सुबह उसके सात साल के बेटे ने देखा कि उसकी मां मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी है, जबकि पिता फांसी पर लटक रहा है।

पति-पत्नी दोनों शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय में काम करते थे। मोहित रजक दैनिक वेतनभोगी था तथा पत्नी प्रीति अंशकालिक सफाई कर्मचारी का काम करती थी। पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों को पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था। इसके चलते वे लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। इसी बात को लेकर उनके बीच आए दिन झगड़ा भी होता था। संभवतः इसी वजह से पति ने यह खौफनाक कदम उठाया और ऐसा करते समय उसने अपने मासूम बच्चे के भविष्य के बारे में भी नहीं सोचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news