कोरिया

चिकित्सकों के साथ कई स्वास्थ्य संगठन हड़ताल पर, मरीज होते रहे परेशान
21-Aug-2023 3:56 PM
चिकित्सकों के साथ कई स्वास्थ्य संगठन  हड़ताल पर, मरीज होते रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर(कोरिया), 21 अगस्त। छत्तीसगढ हेल्थ फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संगठन अपने मांग को लेकर आज से सामूहिक हड़ताल पर चले गए, वहीं कोरिया जिले के अस्पतालों में मरीज बेहद परेशान होते रहे। सोमवार को सभी चिकित्सा अधिकारी के साथ कई संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया सभी कोरिया जिला मुख्यालय स्थित प्रेमाबाग में धरने पर बैठे रहे।

उनका कहना है कि शासन द्वारा घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की वेतन विसंगति सुधारे जाने व मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड कार्य में लगे अमले को विशेष कोरोना भत्ता दिए जाने एवं वेतन विसंगति से जूझ रहे कई कैडर जैसे की स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी (एएनएम/एमपीडब्ल्यू), नर्सिंग कैडर दोनों की वेतन विसंगति दूर करने का प्रयास आज तक नहीं किया गया है।

ज्ञात हो कि पिंग्वा कमेटी मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्देश देकर बनाया था जिसका रिपोर्ट 4 साल बाद भी सार्वजनिक नहीं किए गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के बातों पर और कमेटी पर कर्मचारी व जनता विश्वास कैसे करे। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ लगातार हिंसात्मक घटना को लेकर आए दिन न्यूज देखने को मिलता है। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों में डर बना हुआ है। ऐसे घटना पर लगाम हेतु ठोस कार्रवाई व विभागीय एफआईआर हो। डॉक्टर को 4 स्तरीय वेतनमान प्रदाय किए जाने, जूनियर डॉक्टर का स्टीफाइंड में वृद्धि किए जाने की मांग इत्यादि शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news