कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 21 अगस्त। बैकुंठपुर विधानसभा टिकट के लिए दावेदारों के आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए दो दिन और बचे हैं, अब तक 16 दावेदारों ने फॉर्म जमा कर दिया है।
बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से की टिकट के लिए आवेदन करने का क्रम जारी है, इसके लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है।
इसी तारतम्य में आज वर्तमान विधायक अम्बिका सिंहदेव ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता को अपना आवेदन प्रस्तुत कर पुन: बैकुंठपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी की है।
आवेदन जमा करने के बाद श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के काम से खुश है, और हम आने वाले चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा के साथ प्रदेश में अबकी बार 75 पार का नारा साकार करेंगे।
15 अन्य दावेदारों ने भी जमा किया आवेदन
अब तक अम्बिका सिंहदेव के अलावा वेदांती तिवारी, गणेश राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, वंशगोपाल जायसवाल,ईश्वर सिंह, लालमुनि यादव, विकास श्रीवास्तव, उदय सिंह, रामकृष्ण साहू, आशीष यादव, राकेश सिंह, ओंकार पांडेय, अन्नपूर्णा सिंह, रियाज कुरैशी और रामधन देवांगन शामिल हंै।
ज्यादातर समर्थकों ने जमा किया फॉर्म
विधायक अम्बिका सिंहदेव ने तो अपना फॉर्म जमा कर ही दिया, पर उनके समर्थकों ने न सिर्फ फॉर्म लिया और जमा भी किया, उनके सबसे करीबी समर्थकों में शिवपुर चरचा नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती लाल मुनि यादव, रामकृष्ण साहू, नगर पालिका बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष आशीष यादव, नगर पालिका बैकुंठपुर की प्रतिपक्ष की नेता अन्नपूर्णा सिंह, उदय सिंह ने फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी ठोकी है।
कांग्रेस का टिकट किसे मिलेगा, आसान नहीं कह पाना
वैसे कांग्रेस के विधानसभा के टिकट को लेकर कुछ भी कह पाना आसान नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कह चुके है परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट दिया जाएगा, दूसरी ओर पार्टी सर्वे भी करा चुकी है, ऐसे में दावेदारों की सूची देखकर भी कोई भी नाम सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं बैकुंठपुर के कांग्रेसियों का कहना है कि दीदी का ही टिकट फाइनल है। अब देखना है कांग्रेस किसको मैदान में उतारती है।