गरियाबंद

नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में 9 एवं 24 तारीख को गर्भवतियों की होती है विशेष जांच - डॉ.तेजेन्द्र
25-Aug-2023 4:23 PM
नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में 9 एवं 24 तारीख को गर्भवतियों की होती है विशेष जांच - डॉ.तेजेन्द्र

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अगस्त।
नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व सुरक्षा के तहत गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच माह के प्रत्येक 9 एवं 24 तारीख को किया जाता है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह के प्रत्येक 9 तारीख को जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों द्वारा जांच कर इलाज किया जाता है। वहीं माह के प्रत्येक 24 तारीख को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा जांच कर रोग निदान हेतु दवाई दी जाती है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को विटामिन से भरपूर पोषक आहार भी दिया जाता है जिसमें दाल, चावल, रोटी, सब्जी, फल आदि शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रसव पूर्व जाँच के दौरान देखभाल की गुणवत्ता सुधारना, जिसमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल हैं। सभी उपयुक्त नैदानिक सेवाएं। 

उपयुक्त नैदानिक स्थितियों के लिए स्क्रीनिंग। कोई भी नैदानिक स्थितियां जैसे कि रक्ताल्पता, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गर्भावधि मधुमेह आदि का उचित प्रबंधन। उचित परामर्श सेवाएं एवं सेवाओं का उचित प्रलेखन रखना। उन गर्भवती महिलाओं को, जो किसी भी कारण से अपनी प्रसव पूर्व जाँच नहीं करा पायी, उन्हें अतिरिक्त अवसर प्रदान करना। प्रसूति/चिकित्सा के इतिहास और मौजूदा नैदानिक स्थिति के आधार पर उच्च जोखिम गर्भधारण की पहचान और लाइन-सूची करना। हर गर्भवती महिला को विशेषत रूप से जिनकी पहचान किसी भी जोखिम कारक या सहरुग्णता स्थिति में की गयी हैं, उनके लिए उचित जन्म योजना और जटिलता की तैयारी करना। कुपोषण से पीडि़त महिलाओं में रोग का जल्दी पता लगाने,पर्याप्त और उचित प्रबंधन पर विशेष जोर देना। किशोर और जल्दी गर्भधारण पर विशेष ध्यान देना,क्योंकि इन गर्भधारणों में अतिरिक्त एवं विशेष देखभाल की जरूरत होती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news