कोरिया
मारने गए थे मछली, 2 डूबे, एक की मौत, दूसरे ग्रामीण की तलाश
25-Aug-2023 5:05 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 25 अगस्त। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूभापानी मे दो ग्रामीणों के नदी में डूबने की खबर आई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक शव को नदी से निकाला, जबकि दूसरे ग्रामीण की तलाश की तैयारी की जा रही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डूभापानी निवासी रामकिशुन(40) और जगबंधन (35) बुधवार को गांव के पास से बहने वाली गेज नदी में मछली मारने के लिए गए थे, जहां दोनों डूब गए, पर उन्हें पता नहीं चला।
आज एक शव पानी के ऊपर तैरता दिखा, तब आज ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एक शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, वहीं दूसरे की तलाश तेज कर दी है।