जान्जगीर-चाम्पा

जिपं सीईओ ने राखी खरीदकर बढ़ाया महिला समूह का मनोबल
29-Aug-2023 3:37 PM
जिपं सीईओ ने राखी खरीदकर बढ़ाया महिला समूह का मनोबल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 29 अगस्त।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राखियां तैयार की है, जिन्हें कलेक्टोरेट, जिला पंचायत परिसर सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत सहित हाट बाजारों में विक्रय किया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत परिसर में लगाई गए स्टॉल का अवलोकन करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिपं सदस्य श्री दिनेश शर्मा  ने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मनोबल बढ़ाया।

जिपं सीईओ ने बताया कि महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टोरेट एवं जिला पंचायत परिसर में स्टॉल लगाया गया है। जिपं सीईओ ने नागरिकों से अपील की है कि वे समूह के द्वारा तैयार राखियोंं को खरीदकर समूह का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने बताया कि बिहान के माध्यम से समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने मौली धागा, ऊन, मोती, कांच की कारीगरी से राखियां तैयार की है। जिला पंचायत में जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत रसौटा में जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा स्टॉल लगाया गया है जहां पर राखियां विक्रय के लिए रखी गई है। इसके अलावा समूह के द्वारा तैयार की गई राखियां गांव के आसपास दुकानदारों को भी बेचने के लिए दी गई है, साथ ही बाजारों में विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही कलेक्टोरेट में तुलसी स्व सहायता समूह खोखरा की महिलाओं ने राखी का स्टॉल लगाया है। समूह के द्वारा समूह के द्वारा मौली धागा, ऊन, मोती, कांच आदि का उपयोग कर राखियां तैयार की है। यह राखियां 10 रूपये से लेकर 50 रूपये तक में विक्रय की जा रही हैं। इन स्टॉल से अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा राखियां खरीदी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news