जान्जगीर-चाम्पा

01 से 13 सितम्बर तक जिले में मनाया जाएगा वजन त्यौहार
30-Aug-2023 3:00 PM
01 से 13 सितम्बर तक जिले में मनाया जाएगा वजन त्यौहार

जांजगीर-चांपा, 29 अगस्त। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में 06 वर्ष से कम आयु के पोषण स्तर को आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 01 से 13 सितंबर 2023 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि इसका उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है।

इस दौरान सभी विकासखण्डों में क्लस्टरवार वजन यौहार का आयोजन किया जाएगा।

 जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव आंगनबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर (बौनापन तथा दुबलापन) का माप किया जायेगा। साथ ही बच्चों के पोषण स्तर के बारे में अभिभावकों को अवगत कराते हुये उन्हें कुपोषण के संबंध में जागरूक कर बच्चों के कुपोषण से बाहर लाने हेतु उचित परामर्श दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिले से कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु लक्ष्यों का निर्धारण कर उपयुक्त कार्ययोजना बनाई जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के समस्त अभिभावको से वजन त्यौहार में बढ़-चढक़र भाग लेने और अपने बच्चों का वजन कराने का आग्रह किया गया है। छोटी उम्र में पोषण आहार को बच्चों के दिनचर्या में जोड़ दिया जाये तो उनमें शारीरिक एवं मानसिक विकास को बल मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news