कवर्धा

खबर का असर: 6 माह से बंद निर्माण कार्य शुरू
02-Sep-2023 7:16 PM
खबर का असर: 6 माह से बंद निर्माण कार्य शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 सितंबर। सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण को शुरू हुए 6 महीने हो जाने के बाद भी अब तक अधूरा है, जिससे सतनामी समाज के लोगों में आक्रोश है। यह खबर ‘छत्तीसगढ़’ में प्रकाशित होने के बाद निर्माण कार्य पुन: चालू कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि कबीरधाम नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड क्र, 05 में राज्य की पहली महिला सांसद मिनी माता की प्रतिमा  स्थापना के लिए चबूतरा निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य 6-7 माह से बंद था। निर्माण कार्य के अब तक अधूरे काम को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश था। वे  संबंधित ठेकेदार पर मनमानी ढंग से काम रोककर रखने का आरोप लगा रहे थे।

समाज के जिला मीडिया प्रभारी रूपेश भट्ट व युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कमल बंजारे ने मीडिया को बताया था कि वार्ड  क्र 13 में सामाजिक भवन निर्माण कार्य व मिनीमाता चबूतरा निर्माण काम को शुरू हुए 7 महीने हो जाने के बाद भी निर्माण अब तक अधूरा है, जिसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर से शिकायत की गई, जिसके बावजूद अब तक काम चालू नहीं किया गया है।

युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि ने निर्णय लिया था कि कार्य तत्काल चालू नहीं किया गया तो आगामी बोड़ला दौरे में वन मंत्री मो. अकबर को निर्माणाधीन स्थान पर काफिला रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news