बालोद

दल्ली माईन्स में सीएसडब्लू प्लांट का स्ट्रक्चर गिरा, मालगाड़ी के डब्बे क्षतिग्रस्त
02-Sep-2023 7:18 PM
दल्ली माईन्स में सीएसडब्लू प्लांट का स्ट्रक्चर गिरा, मालगाड़ी के डब्बे क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 2 सितंबर। गुरुवार की रात लगभग 9 बजे दल्ली प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के वक्त नाईट शिफ्ट के कर्मचारी प्लांट में नहीं पहुंचने के वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बीती रात रेल्वे पटरी के ऊपर से जाने वाला कन्वेयर बेल्ट का एक बड़ा हिस्सा धराशायी होकर गिर गया। इसका निर्माण सन् 1965 में हुआ था। जो 58 साल ही चूका था। बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक के अनुसार प्लांट का हिस्सा इतना कमजोर भी नहीं था कि इस प्रकार की घटना घट सके। इसकी वजह किसी कंपन का होना बताया जा रहा है। उत्पादन बाधित होने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी व्यवस्था की जा रही है।

प्रबंधन की उदासीनता के कारण कन्वेयर बेल्ट के आजू-बाजू में स्पिलेज मटेरियल का जमाव अत्यधिक हो गया था, जिन्हें की लंबे समय से साफ नहीं किया जा रहा था जिसकी वजह से पुराने और जर्जर हो चुके प्लांट ऊपर कई टन माल जमा होने के कारण प्लांट का यह एक हिस्सा टूटकर गिर गया।

ट्रैक के ऊपर गिरने के बावजूद जन हानि नहीं हुई। रेलवे पटरी के ऊपर प्लांट का स्ट्रक्चर गिर गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। नीचे रेलवे का मालगाड़ी खड़ा हुआ था उसमें भी ब्लास्ट जैसा हुआ है। घटना सी .एस डब्ल्यू प्लांट के सामने कन्वेयर बेल्ट जिसमें माल चलता है वहां वाला हिस्सा गिरा है, वहीं प्लांट का करीब 60 से 70 फीट का हिस्सा टूटकर गिरा है।

मालगाड़ी के ऊपर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से वैगन भी दब गया है और नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी होने के बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से एटक से कमलजीत सिंह मान, श्रीनिवास, भारतीय मजदूर संघ से एम पी सिंग, मुश्ताक अहमद, किशोर कुमार मायती,इंटक से अभय सिंह थे। तीनों यूनियन प्रतिनिधियों ने वहां राहत कार्य में लगे सभी नियमित कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों से बातचीत किया और दुर्घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने वहां उपस्थित श्रमवीरो का हौसला बढ़ाया और उन्हें बढ़-चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही सभी श्रमवीरों को सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते हुए कार्य करने को कहा और सुरक्षा प्रथम की नीति पर काम करने को कहा।

बैठक में मुख्य रूप से एटक से कमलजीत सिंह, श्रीनिवास, भारतीय मजदूर संघ से एम पी सिंग, मुश्ताक अहमद अंसारी, किशोर कुमार मायती इंटक से अभय सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news