जान्जगीर-चाम्पा
4 से 6 तक जिला स्तर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक
03-Sep-2023 3:17 PM

जांजगीर-चांपा, 3 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का आयोजन 04 से 06 सितम्बर तक जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित किया जाना है।कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की बैठक 01 सितम्बर को जिला पंचायत के सभा कक्ष में उप संचालक पंचायत एवं अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिमन्यु साहू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सर्व समिति सदस्यों को छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार आयोजन संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।