जान्जगीर-चाम्पा

रेडक्रॉस सोसायटी जिला जांजगीर की बैठक में कई निर्णय
03-Sep-2023 3:20 PM
रेडक्रॉस सोसायटी जिला जांजगीर की बैठक में कई निर्णय

जांजगीर-चांपा, 3 सितम्बर। राज्य रेडक्रॉस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी एम.के. राउत की अध्यक्षता एवं चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्कूल एवं कालेजों के छात्राओं को फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया जाना, ब्लड डोनेट हेतु जन जागरूकता, प्रत्येक गांवो में रेडक्रॉस वालंटियर नियुक्त करने, रेडक्रॉस सदस्यता अभियान चलाया जाना, वृद्धा आश्रम खोखरा को रेडक्रॉस के माध्यम से संचालित करने, धनवंतरी मेडिकल स्टोर को रेडक्रॉस के माध्यम से संचालित करने के लिए कार्यों का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही उक्त बैठक में चार संरक्षक बनाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी ने बताया कि जिले में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा 03 मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

 तथा  14 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 520 रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया है। इसके साथ ही 01 हेपेटाइटिस टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में 639 आजीवन सदस्य बनाया गया है। जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा 2 एम्बुलेंस एवं 01 शव वाहन उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही जिला शाखा रेडक्रॉस की वर्तमान गतिविधियां, रेडक्रॉस दवा दुकान, एंबुलेंस का संचालन, नि:क्षय मित्र अभियान पर चर्चा. सदस्यता अभियान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं शालाओं एवं महाविद्यालयों में रेडक्रॉस का गठन एवं गतिविधियों का संचालन के संबंध में चर्चा की गई।

      बैठक में नगरपालिका जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, नगरपालिका चांपा अध्यक्ष श्री जय थवाईत, श्री दिनेश शर्मा, श्री देवेश सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, सी.एम.एच.ओ. डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीएम एवं रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news