जान्जगीर-चाम्पा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 3 सितंबर। टांगी से प्राण घातक हमला कर अधेड़ की हत्या करने वाला आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त आरोपी से टंगिया बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 2 सितंबर को प्रार्थी आकाश कुर्रे ढाबाडिह ने थाना पामगढ़ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एक सितंबर को अपने दोस्त के साथ बर्थ डे पार्टी में राहौद गया था, जहां रात्रि करीब 3 बजे के आस-पास अपने घर आया तो देखा कि घर अंधेरा था, परछी के खाट पर सोये हुए पिता श्रवण कुर्रे को मोबाईल का टार्च जलाकर देखा तो पिता का चेहरा खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा था। चिल्ला कर दोस्त गंगासागर को आवाज देकर बुलाया। दोनों खाट के नजदीक जाकर देखे बायें आंख के भौंह, बांये तरफ गाल, जबड़ा एवं बांये हाथ के हथेली ऊपर किसी धारदार हथियार से मारने से गहरा चोट लगा व खून निकला हुआ था। इसकी सूचना प्रार्थी अपने भाई को दी।
छोटे भाई प्रकाश बताया कि कल शाम करीब 6 बजे ढाबाडिह में पिता के साथ गांव का राजकुमार खुंटे भी था। पिता बोले थे कि आज हम लोगों की पार्टी है, शंका है कि राजकुमार खुंटे ने ही धारदार हथियार से पिता की हत्या की है। सूचना पर थाना पामगढ़ में धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान संदेही राजकुमार खुंटे (40) ढाबाडिह थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। बताया कि मृतक श्रवण कुर्रे (50 )ढाबाडिह हम दोनों 4-5 वर्ष पूर्व कमाने खाने गुजरात गये थे, जहां मृतक ने मेरे से मारपीट किया था और माथे पर चोट लगा था, उसी रंजिश को लेकर रात में घर परछी में खाट में सोते श्रवण कुर्रे पर लोहे की टांगी से हमला कर हत्या कर दिया तथा टंगिया को लीलागर नदी किनारे में फेंक दिया।
घटना में प्रयुक्त टांगी को आरोपी के निशानदेही पर लीलागर नदी से बरामद किया, तथा विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 201 जोड़ी गई है।
प्रकरण के आरोपी राजकुमार खुंटे ढाबाडिह के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से गिरफ्तार कर 3 सितंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।