दन्तेवाड़ा

किरंदुल परियोजना प्रबंधन ने मनाया शिक्षक दिवस
05-Sep-2023 9:52 PM
किरंदुल परियोजना प्रबंधन ने मनाया शिक्षक दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 किरन्दुल/बचेली, 5 सितंबर।
मंगलवार को किरंदुल परियोजना प्रबंधन द्वारा बीआईओपी सीनि. सेके. स्कूल के सभागार में परियोजना विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल, प्रकाश विद्यालय, विद्या मंदिर, भारत माता मॉडल स्कूल, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ वृहद स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया।

 सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए समाज में शिक्षक के स्थान को रेखांकित किया।

इसी प्रकार बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने भी शिक्षकों का समाज में दिए जा रहे विशिष्ट योगदान को सराहा। मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार सहित मिष्ठान्न वितरित किए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री डी. सिन्हा, सहा. महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया। शिक्षिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम में सर्वश्री आर. राजाकुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन), एम. सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत) एस.के. कोचर, महाप्रबंधक (खनन), एस. गुहा, उप महाप्रबंधक (वित्त), बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री शिवदास चिकाटे, उप महाप्रबंधक (सीएंडआईटी), संजय पाटील, सहा.महाप्रबंधक (राजभाषा), मधुकर सितापराव, कार्यकारी अध्यक्ष, एसकेएमएस, नरसिम्हा रेड्डी, कार्यालय सचिव, एसकेएमएस, चिन्ना रेड्डी, उपाध्यक्ष, श्रीमती पुष्पलता नाग, सदस्य, एमएमडबल्यू यूनियन, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। श्री अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (कार्मिक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news