बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 सितंबर। नारायणपुर जिला थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किलम में नक्सलियों द्वारा बनाए गए नक्सल स्मारक को बुधवार को सुरक्षा बल के जवानों ने ध्वस्त किया।
ज्ञात हो कि नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत 6 सितंबर को कडेमेटा एवं कडेनार कैम्प से डीआरजी, बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम किलम, टेटम, अलवाड़ एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर गई हुई थी।
थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किलम में नक्सलियों द्वारा नक्सल स्मारक बनाया गया था। बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल स्मारक को तोडक़र ध्वस्त किया गया है। इस कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाईटर, जिला बल एवं आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सुरक्षित है।