दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा पुलिस ने दिया प्रशिक्षण
07-Sep-2023 8:49 PM

दंतेवाड़ा, 7 सितंबर। राज्य शासन द्वारा दंतेवाड़ा जिले को केंद्रीय मोटर यान संशोधित अधिनियम के प्रशिक्षण हेतु नामित किया था। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी जिलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में विगत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें संशोधित नियम के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो उच्चतम न्यायालय द्वारा सडक़ दुर्घटना में पीडि़तों को मुआवजा दिलाए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।