जान्जगीर-चाम्पा

कार से मिले नगद 11 लाख
08-Sep-2023 5:51 PM
कार से मिले नगद 11 लाख

मुलमुला पुलिस ने जब्त की राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 8  सितंबर।
मुलमुला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 11 लाख रुपए जब्त किया है।

जांजगीर चांपा जिले की मुलमुला पुलिस द्वारा ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मोहम्मद यूसुफ उम्र 37 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा के कब्जे से कार में रखे बैग में 11,01,800 रुपए नगदी मिला। 

पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर नगदी रकम 11,01,800 रुपए को जब्त कर, जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी जा रही है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार जिला पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टि गत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में 5 सितंबर को ग्राम करूमहू लीलागर नदी पुलिया के पास नेशनल हाईवे में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।

वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर की ओर से अकलतरा की ओर आने वाली कार ग्रैंड विटारा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 11/ 4933 को रुकवा कर चेक किया गया, जिसमें चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति बैठे पाए गए तथा चालक के पास रखे गए काला रंग की बैग को चेक करने पर उसमें काफी मात्रा में 500 रुपए, 100, 200, 50 एवं 10 के कुल 11,01,800 रुपए नगदी मिले।

इस संबंध में मोहम्मद यूसुफ सौदागर (37 वर्ष) अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से उक्त नगदी रकम रखने के संबंध में पूछताछ की गई। उसने बताया कि 11,01,800 रुपए के संबंध में कोई वैध  दस्तावेज बिल एवं हिसाब नहीं है। उक्त रकम को किसी अपराध से संबंधित होने के संदेह पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त  कर, सूचना जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news