बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए मतदाता सूची अद्यतन होना जरूरी है। कलेक्टर ने शनिवार को तोकापाल, दरभा और बास्तानार विकासखंड के बीएलओ द्वारा निर्वाचन कार्य हेतु मतदाता सूची में पुन:रीक्षण कार्य का अवलोकन कर डोर टू डोर सर्वे कार्य का मौका मुआयना किया।
उन्होंने रायकोट के सडक़पारा-1, 3 और रायकोट-1 के सुंडीपारा में मतदाताओं का नाम का वाचन कर बीएलओ की मतदाता सूची से मिलान किया साथ ही मतदाता सूची का अद्यतन स्थिति और बीएलओ एप्प में एंट्री की स्थिति का भी संज्ञान लिया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में नाम हटाने की कार्यवाही को नियमानुसार करने कहा।
इसके अलावा उन्होंने तेलीमारेंगा, रायकोट, डिलमिली - 2 व 1 और तिरथुम के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत संरचना में पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था सहित मतदान केंद्र में प्रवेश व निकास व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में आवश्यक साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम तोकापाल भरत कौशिक, जनपद सीईओ श्री देवांगन,तहसीलदार तोकापाल, दरभा व बास्तानार उपस्थित थे।