बस्तर

मेकाज के डॉक्टरों ने खराब हो चुके घुटने को बदल लगाया घुटना
10-Sep-2023 2:20 PM
मेकाज के डॉक्टरों ने खराब हो चुके घुटने को बदल लगाया घुटना

बुजुर्ग महिला को हो रही थी चलने में दिक्कत, एक्सरे में चला पता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,10 सितम्बर। 
मेकाज में करीब एक माह पहले एक बुजुर्ग महिला ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को बताया कि उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही है, चिकित्सकों ने महिला को भर्ती करने के साथ ही उसे नया घुटना लगा फिर में उसे पैरों में खड़ा कर दिया है, वही अब महिला धीरे धीरे से चलना शुरू कर दी है,


मामले की जानकारी देते हुए डॉ. सुनीत पॉल ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र की डोडरेगुड़ा में रहने वाली पंडो 60 वर्षीय मेकाज पहुंची, जहां डॉक्टरों को बताया की उसे सीधे पैर के घुटने में तकलीफ होने के कारण उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही है, वही महिला के पैर को जब डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के बाद एक्सरे करवाने की बात कही।


एक्सरे रिपोर्ट में महिला का घुटना खराब होने की जानकारी मिली। डॉक्टरों की टीम ने महिला को और भी टेस्ट करवाने के साथ ही वार्ड में भर्ती करने की बात कही, भर्ती के बाद महिला का रोजाना अलग अलग टेस्ट होने के बाद उसके सभी रिपोर्ट को एकत्र किया गया। इन सबके अलावा महिला के पास इतने पैसे थे ही नहीं कि वह शहर से बाहर जाकर इस ऑपरेशन को करा सके।


 महिला की स्थिति की जानकारी लगते ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू ने तत्काल आर्थो विभाग के डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद महिला के उपचार के साथ ही उसके ऑपरेशन को किस प्रकार किया जा सकता है, उस पर चर्चा करने के साथ ही महिला का निशुल्क उपचार करने के साथ ही आपरेशन में उपयोग होने वाले सभी दवाओं के साथ ही उपकरण को देने की बात कही गई, करीब माह भर महिला को भर्ती करने के बाद आखिरकार डॉ. सुनित पॉल, डॉ. संदीप, डॉ. मुकेश , डॉ. आदित्या, डॉक्टर राव व डॉ. काशी के साथ ही स्टाफ नर्स व वार्ड बॉय की मदद से आपरेशन किया गया, जहां घंटो की मेहनत के बाद महिला का सफल आपरेशन किया गया, जहां अब महिला धीरे धीरे अपने पैरों में चलने लगी है, महिला ने इस आपरेशन के बाद डॉक्टरों को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news