बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितम्बर । दरभा ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 1 से 8 सितंबर तक शिक्षा विभाग के 24 संकुल केंद्रों में मनाया गया।इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी जगदीश पात्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक को शत प्रतिशत साक्षर करने के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन-जन साक्षर की भावना से वर्ष 2022 से 2027 तक के लिए संचालित किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की गई।
पहला दिन 1 सितंबर को साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन गांव में किया गया।दूसरा दिन 2 सितंबर को साक्षरता संगोष्ठी/परिचर्चा किया गया। तीसरा दिन 3 सितंबर को साक्षरता कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक संस्थाओं शिक्षा केंद्रित गीत,नृत्य,पेंटिंग,चित्रकला, मेंहदी,रंगोली का आयोजन किया गया।चौथादिन 4 सितंबर को महिला साक्षरता पर केंद्रित संगोष्ठी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वसहायता समूह,मितानीन,महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा,लोक गीत,पारंपरिक खेल का आयोजन हुआ।पांचवा दिन 5 सितंबर को भाषण, निबंध, पोस्टर इत्यादि प्रतियोगिता स्कूलों में करवाए गए।छठवा दिन 6 सितम्बर को शिक्षार्थियों हेतु चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम करवाया गया।
सातवा दिन 7 सितंबर को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर पंचायत राज संस्थानों को शामिल करते हुए ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजित किया गया।आठवा दिन 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्कूली बच्चों ,शिक्षकों के द्वारा गांव में रैली निकालकर साक्षरता का संदेश दिया गया। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में सभी लोगो के बीच जागरूकता पैदा करने एवं अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने के लिए 1 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक साक्षरता सप्ताह दरभा ब्लॉक में आयोजित किया गया। सप्ताह भर चले साक्षरता अभियान में लोगों को कर्तव्यबोध और जनभागीदारी की भावना को दिलाने के लिए अवसर प्रदान किया गया और हर नागरिक में यह भावना उत्पन्न किया गया कि वह राष्ट्र का हर हिस्सा है। इस दृष्टिकोण से यह योजना प्रचलित होगी और हमें भारत को पूरी तरह से साक्षर बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेगा।
सप्ताह भर के पूरे कार्यक्रम में बीईओ राजेश उपाध्याय, एबीईओ जगदीश पात्र, बीआरसी समलू राम कश्यप, 24 संकुल समन्वयक,समस्त शिक्षक, विद्यार्थी, ग्रामीण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य शामिल हुए।