गरियाबंद

सीआरपीएफ की 65 बटालियन ने मनाया स्मृति दिवस
10-Sep-2023 3:13 PM
सीआरपीएफ की 65 बटालियन ने मनाया स्मृति दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर,  10 सितंबर।  नक्सल प्रभावित क्षेत्र चक्रबन्धा, औरंगाबाद गया में  कोबरा 205 बटालियन के शहीद सिपाही भगनंदन  चौधरी कमांडो की शहादत का स्मृति दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अविनाश भोई एडीएम गरियाबंद, विशिष्ठ अतिथि डीसी पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक कमांडेंट जावेद अली, 65 बटालियन सीआरपीएफ और सढोली गरियाबंद के स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।  ज्ञात हो कि शहीद बी एन चौधरी के मरणोपरांत उनकी माता को  राष्ट्रपति द्वारा कीर्ति चक्र देकर शहादत को नमन किया गया था।

 65 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के कमाडेंट विजय कुमार सिंह, के निर्देशानुसार बटालियन की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे सहायक कमांडेंट जावेद अली ने  कहा  शहीद के अनुकरणीय साहस के लिए उनकी मां को नमन करता हूं  ऐसे वीरों का खून ही है जिसने गया और बिहार के अन्य नक्सल प्रभावित जिलों को नक्सल मुक्त कराया। झारखंड अब नक्सल मुक्त है. ऐसे लोग सराहनीय हैं क्योंकि बीएन चौधरी ने न केवल गया से नक्सलवाद को खत्म किया, बल्कि गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होने के कारण उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के अंतिम पड़ाव को भी खत्म करने की जरूरत है। 9 सितंबर को माओवादियों की बरसी पर अक्सर हिंसा  होती है।

 एडीएम  अविनाश भोई  ने कहा  शहीद  भृगनंदन  गांव  जिला  ओर  प्रदेश का गौरव है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डी सी पटेल ने  बीएन चौधरी द्वारा प्राप्त कीर्ति चक्र के कीर्तिमान के बारे में जानकारी दी, साथ ही सभी गांव के लोगो  और  परिवार को  हरसंभव मदद का सहयोग हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news