गरियाबंद

कार ने दो गाडिय़ों को मारी टक्कर, भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई
11-Sep-2023 2:44 PM
कार ने दो गाडिय़ों को मारी टक्कर,  भीड़ ने चालक की कर दी पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 सितंबर।
नवापारा में एक कार चालक ने पहले अर्टिगा कार को टक्कर मार इसके बाद बाइक सवार दंपत्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना में अर्टिगा कार के युवाओं ने क्वीड कार चालक का 2 किमी तक पीछा कर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर कर रही है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के अनुसार कुम्हारी से ऋत्विक धनगढ़ अपने कार रेनाल्ड क्वीड से निजी काम के लिए कोपरा जाने के लिए निकला था। इस बीच नवापारा के पास क्वीड कार का चालक ने अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। जिसके पास दोनों कार सवार लोगों के बीच विवाद हो गया। फिर ऋत्विक अपनी कार लेकर वहां से निकल गया। इससे गुस्साए युवकों न उनका पीछा किया। इस दौरान क्वीड की बोनट में एक युवक बैठ गया। 

इधर युवाओं को पीछे आता देख ऋत्विक अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी और रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। दंपत्ति बाइक से गिर गए और महिला कुछ दूर फेंका गई। हालांकि हादसे में दोनों को मामूली चोट आई है। यहां पर पीछा कर रहे युवाओं ने कार को रोकना चाहा, लेकिन कार चालक ने फिर कार की स्पीड बढ़ाते हुए वहां से भाग निकला। वहीं युवाओं ने फिर से उनका पीछा किया और राजिम के महाडिक़ पेट्रोल पंप के पास उसे घेर कर रोकवा लिया। यहां गुस्साए युवाओं ने कार का शीशा तोड़ दिया और चालक ऋत्विक धनगढ़ की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहले युवाओं और मौजूद लोगों को शांत करवाया। 

ऋत्विक धनगढ़ ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि नवापारा के पास उसकी कार सामने वाली गाड़ी का हल्का से घसीटा गया, जिससे सामने कार में बैठे 6-7 व्यक्ति लोग कार से उतर कर उससे विवाद करने लगे, जिसके बाद ऋत्विक द्वारा समझाईश करने पर युवकों ने गाली गलौच मारपीट करने लगे और कार का शीशे दिया गया। फिलहाल मामले में राजिम पुलिस ने योगेश साहू और उसके दोस्तों पर एफआईआर दर्ज की आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं कार चालक ऋत्विक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि कार चालक दो गाडिय़ों को अपनी चपेट में लिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news