गरियाबंद
चंद्रशेखर ने जवाहर कोचर को दी श्रद्धांजलि
11-Sep-2023 3:51 PM

नवापारा-राजिम, 11 सितंबर। पिछले दिनों पूर्व मंडी सचिव जवाहर कोचर का निधन हो गया। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू रविवार को दम्मानी कॉलोनी नवापारा स्थित श्री कोचर निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर स्वर्गीय जवाहर कोचर को श्रद्धांजलि दिए, पूर्व मंत्री श्री साहू ने जवाहर कोचर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे सीधा सरल एवं धार्मिक व्यक्तित्व के धनी थे। इस मौके पर कोचर परिवार के अलावा डॉ.फुलजी साहू,मानिकचौरी के कृषक छविराम साहू,सुधीर रजक,मुस्ताक सुलडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।